तरबगंज विधायक गोंडा में हार्दिक फ़ाउण्डेशन द्वारा संचालित गोंडा रसोई में भूखों को 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाने की सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ
निश्चित रूप से हार्दिक फ़ाउण्डेशन का यह कार्य निःसंदेह एक भावुक और प्रेरणादायक कार्य है। जब कोई संगठन भूख से जूझते लोगों के लिए भोजन का इंतज़ाम करता है, तो वह केवल खाना नहीं, बल्कि सम्मान, आत्मविश्वास और इंसानियत पर विश्वास परोसता है
हार्दिक फ़ाउण्डेशन द्वारा संचालित यह पहल न सिर्फ़ पेट भरने का माध्यम है, बल्कि यह समाज के उन लोगों तक उम्मीद की एक किरण पहुँचाने का कार्य भी कर रही है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज़ कर दिया जाता है
गरीब और ज़रूरतमंदों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भरपेट भोजन—यह सिर्फ़ एक सेवा नहीं, बल्कि मानवता का सबसे सुंदर रूप है। इस नेक काम के लिए फ़ाउण्डेशन को कोटि-कोटि साधुवाद

Author: जितेंद्र सिंह प्रधान संपादक
Post Views: 71