UDYAM-UP-31-0017033
UDYAM-UP-31-0017033
Home » दिल्‍ली » Waqf Bill News – रात 2:00 बजे पास हुआ waqf संशोधन बिल ओवैसी ने फाड़ा विधयेक सरकार और विपक्ष में जमकर हुई बहस

Waqf Bill News – रात 2:00 बजे पास हुआ waqf संशोधन बिल ओवैसी ने फाड़ा विधयेक सरकार और विपक्ष में जमकर हुई बहस

Facebook
X
WhatsApp
Telegram

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन चर्चा के बाद लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित कर दिया। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े। स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा पूरी होने के बाद वोटिंग करवाई। इस दौरान बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, वहीं विरोध में 232 वोट पड़े और इस तरह रात 2 बजे वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया इससे पहले सदन में गौरव गोगोई, औवैसी समेत कई सदस्यों की ओर से लाए गए संशोधन खारिज हो गए

वहीं बिल पर चर्चा के दौरान जहां सत्ता पक्ष के सांसदों ने बिल का समर्थन किया तो विपक्षी सांसदों ने इस पर कड़ा विरोध जताया। इस दौरान कई मौकों पर हंगामा भी देखने को मिला AIMIM सांसद ओवैसी ने अपनी बात रखने के बाद वक्फ बिल को फाड़ दिया, जिस पर सत्तापक्ष की ओर से सवाल उठाए गए बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे असंवैधानिक करार दिया।

वक्फ बिल लोकसभा से पास, क्या बोले रिजिजू
वोटिंग से पहले बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर करारा अटैक किया उन्होंने कहा कि बिना तर्क आरोप लगाना गलत है हम लोग संसद सदस्य हैं, हम जो शब्द इस्तेमाल करते हैं उसे समझना चाहिए कुछ सदस्यों ने जो प्वाइंट उठाए उनमें तर्क है तो कुछ तर्कहीन बातें भी कही गई कुछ विपक्षी सांसदों ने कहा कि ये बिल असंवैधानिक है तो उन्हें बताना चाहिए कि ये असंवैधानिक कैसे है

‘वक्फ बाई यूजर’ पर रिजिजू ने स्टैंड किया क्लीयर
किरेन रिजिजू ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए दुनिया में भारत से सुरक्षित कोई स्थान नहीं है इस देश के बहुसंख्यक लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष मानते हैं विपक्ष सरकार की आलोचना कर सकता है, लेकिन यह कहना कि हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है, सही नहीं है उन्होंने कहा, ‘मैं खुद अल्पसंख्यक हूं और कह सकता हूं कि भारत से ज्यादा अल्पसंख्यक कहीं सुरक्षित नहीं हैं हर अल्पसंख्यक समुदाय शान से इस देश में जीवन जीता है

बिल में ‘वक्फ बाई यूजर’ पर रिजिजू ने रखी पूरी बात
रिजिजू ने विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सदन में इस तरह देश को बदनाम करना ठीक नहीं। आने वाली पीढ़ियां आपको माफ नहीं करेंगी। वहीं चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबको बोलने का अधिकार है लेकिन टोका टाकी नहीं करना चाहिए सदन में कमेंट पास करना कोई तरीका तो नहीं है मैं सबसे पहले गौरव गोगोई समेत कई सदस्यों ने जो मुद्दे उठाए तो उस पर क्लीयर करता हूं  की ए जो ‘वक्फ बाई यूजर’ क्लॉज है, किसी जमीन-प्रॉपर्टी पर सिर्फ कहने से कैसे माना जा सकता है कि ये वक्फ की जमीन है इससे संबंधित कोई डॉक्यूमेंट है, सर्टिफिकेट है तो हमें दिखाएं

बिल मुस्लिम और इस्लाम विरोधी नहीं- किरेन रिजिजू
रिजिजू ने कहा कि ये बिल मुस्लिम और इस्लाम विरोधी नहीं है ये पूर्ण रूप से संवैधानिक है ए विधेयक पहले से है तो असंवैधानिक कैसे हो सकता है हर जमीन देश की जमीन है उन्होंने विपक्ष को दो टूक कहा कि बिना तर्क आरोप न लगाएं बिल पर चर्चा के दौरान कलेक्टर को विरोधी जैसा बताया गया कलेक्टर पर प्रहार के बजाय जवाब देते हाथ में संविधान पकड़ने से कुछ नहीं होता संविधान को मानना भी होता है किरेन रिजिजू के चर्चा का जवाब दिए जाने के बाद वक्फ बिल पर वोटिंग हुई, जिसमें पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े इस तरह लोकसभा से बिल पास हो गया लोकसभा में बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि मुसलमानों के लिए, वक्फ में मुसलमानों के बच्चों के लिए प्रावधान किया जा रहा है हिंदुओं के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया जा रहा है मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुओं के लिए पहले से ही प्रावधान है इस पर दूसरा कानून बनाने की कोई जरूरत नहीं है वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में चल रही बहस के दौरान कहा कि असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विधेयक क्यों फाड़ दिया इससे पहले वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह भारत सरकार का कानून है और इसे सभी को स्वीकार करना होगा अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह समाज में भ्रम फैला रहे और मुसलमानों को डराकर उनका वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रहे शाह ने इस दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी विपक्ष के दावे खारिज किए। उन्होंने कहा कि सीएए लागू होने के बाद किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं गई है और आर्टिकल 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला जैसे नेता चुनाव जीतकर लौटे हैं। ये बताता है कि स्थिति में सुधार हुआ है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है और विकास और पर्यटन बढ़े हैं

वक्फ बिल से जुड़े कई मुद्दों का शाह ने दिया जवाब
गृहमंत्री ने कहा कि कि वक्फ संशोधन विधेयक के तहत वक्फ परिषदों और बोर्डों में अब गैर-मुस्लिमों को भी शामिल किया जाएगा यह विधेयक किसी विशिष्ट समुदाय को लक्षित नहीं करता, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग सही उद्देश्य के लिए किया जाए उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को उसी उद्देश्य के लिए संचालित किया जाएगा, जिसके लिए दान दिया गया था चाहे वह इस्लाम धर्म के उत्थान के लिए हो या गरीबों के कल्याण के लिए अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे इस विधेयक को लेकर गलत जानकारी फैला रहे उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधेयक किसी भी पिछली तारीख से लागू नहीं होगा जैसा कि विपक्ष की ओर से कहा जा रहा इसके लागू होने के बाद सरकार की अधिसूचना के बाद ही यह कानून प्रभावी होगा विपक्ष के एक सांसद ने यह कहा था कि अल्पसंख्यक इस कानून को स्वीकार नहीं करेंगे अमित शाह ने इस पर जोर देकर कहा कि यह भारत सरकार का कानून है और इसे सभी को स्वीकार करना होगा समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक लाई और यह सत्तारूढ़ बीजेपी का सियासी हठ है उसकी सांप्रदायिक राजनीति का एक नया रूप है उन्होंने विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि वक्फ से जुड़े जिन मुद्दों पर फैसला लिया जाना था उन्हें इस विधेयक में अहमियत नहीं दी गई है उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन से बड़ा मुद्दा वह जमीन है जिस पर चीन ने अपने गांव बसा लिए हैं लेकिन कोई भी इस बाहरी खतरे पर सवाल-बवाल न करे इसलिए यह विधेयक लाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें

Sanatan Dharma Hindu News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

Cricket Live

Rashifal

error: Content is protected !!
Note: Recommended Ads Size (1080x1080) & (1200x300)