उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी जिला प्रशासन ने तत्परता के साथ सुश्री शैला खानम उर्फ निखत परवीन को उनकी मांग के अनुरूप सिलाई मशीन उपलब्ध करायी
सुश्री शैला खानम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आज वाराणसी जिला प्रशासन ने तत्परता के साथ सुश्री शैला खानम उर्फ निखत परवीन को उनकी मांग के अनुरूप सिलाई मशीन उपलब्ध करायी। सिलाई मशीन प्राप्त होने पर सुश्री शैला खानम ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी ने आज सर्किट हाउस सभागार, वाराणसी में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर सुश्री शैला खानम ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि उनके पास जॉब न होने से उन्हें परेशानी होती है। उनके पति की भी इनकम कम है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से एक सिलाई मशीन की मांग करते हुए कहा कि इसे वह अपनी आजीविका का साधन बनाकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला पाएंगी। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें सिलाई मशीन शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का भरोसा देते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सुश्री शैला खानम को महज 02 घण्टे के अन्दर सिलाई मशीन उपलब्ध करा दी।
