उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का वाराणसी भ्रमण
मुख्यमंत्री ने राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर
उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा लोगों को राहत सामग्री वितरित की
बाढ़ प्रभावितों के साथ ही राहत शिविर में आश्रय लिए लोगों को
सभी बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाएं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन के
अन्तर्गत दुर्लभ पाण्डुलिपियों के संरक्षण कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया
पाण्डुलिपियों के संरक्षण कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश, इस
कार्य में उ0प्र0 शासन द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन विश्व के तीसरे और भारत के पहले
पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का निरीक्षण किया, निर्माण कार्य
तेजी से व गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में जे0पी0 मेहता इण्टर कॉलेज परिसर में बनाए गए राहत शिविर में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा लोगों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावितों के साथ ही राहत शिविर में आश्रय लिए लोगों का पूरा ख्याल रखा जाए तथा सभी बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध करायी जाएं
मुख्यमंत्री जी ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर स्थित विस्तार भवन में भारत सरकार के सहयोग से चल रहे राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन के अन्तर्गत दुर्लभ पाण्डुलिपियों के संरक्षण कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। उन्होंने पाण्डुलिपियों के संरक्षण कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा
मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन विश्व के तीसरे और भारत के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने निर्माण कार्य तेजी से व गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि लगभग 645 करोड़ रुपये लागत की यह परियोजना भारत सरकार की ‘पर्वतमाला योजना’ के तहत बनायी जा रही है। इसका उद्देश्य शहर में यातायात की भीड़ को कम करना है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यात्रा सुगम हो सके। यह रोपवे लगभग 4.2 किलोमीटर लम्बा है, जो कैण्ट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) को चर्च स्क्वायर (गोदौलिया) से जोड़ेगा। इसमें लगभग 220 केबल कार या ट्रॉली कार होंगी, जिनमें से प्रत्येक में 10 यात्री बैठ सकेंगे। यह रोपवे माल और यात्रियों की परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने श्री काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
