उत्तर प्रदेश के गोंडा में धानेपुर थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी आतंकवाद निरोधक दस्त एटीएस की छानबीन जारी महानिदेशक के आदेश पर पिछले दो दिनों से एटीएस अफसर ने जिले में डेरा जमाया मान्यता समेत अन्य पत्रावलियां तलब की फंडिंग समेत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर है इस दौरान करीब 6 मदरसों में एटीएस के पहुंचने से हड़कंप मच गया इस दौरान एटीएस के अधिकारियों गैर मान्यता प्राप्त के अलावा मान्यता प्राप्त मदरसों के संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित जानकारी जुटाई जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि जिले में 19 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के अलावा 286 मकतब संचालित किया जा रहे हैं पिछले दिनों एटीएस महानिदेशक की ओर से प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के जांच के आदेश दिए है एटीएस की टीम अपने स्तर से मदरसों की जांच पड़ताल कर जानकारी जुटा रही है नेपाल सीमा से जिले में विदेशी फंडिंग की आशंकाओं इनकार नहीं किया जा सकता ऐसे में एटीएस कई मदरसों की जांच पड़ताल कर रही है हालांकि एटीएस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है धानेपुर थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि इलाके के करीब 6 से अधिक स्थानों पर चल रहे मदरसे की एटीएस टीम ने दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की है इस दौरान संचालकों से भूमि समेत संचालन संबंधी सभी दस्तावेज मांगे गए हैं स्थानीय पुलिस लगातार एटीएस को जांच पड़ताल में हर संभव सहयोग कर रही है पिछले दो दिनों से एटीएस अधिकारियों की मौजूदगी में मदरसा संचालक मैं हड़कंप मच गया माना जा रहा है जिले में एटीएस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद कार्रवाई की जा सकती है बृहस्पतिवार को पहुंची एटीएस की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत श्रीनगर उज्जैन काल के सबल पुरवा पठान पुरवा शेख पुरवा डाबरी कला में संचालित मदरसों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की बताया जा रहा है की टीम ने यहां पर संचालकों से तमाम सवाल जवाब किए हैं इसमें संचालकों से मदरसों के भूमि व रजिस्ट्रेशन के कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है