Home » उत्‍तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 मुख्यमंत्री जी ने किया निरीक्षण

UP Bypolls: अखिलेश-राहुल की फोन पर बात के बाद फैसला सपा के निशान पर सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन

Facebook
X
WhatsApp
Telegram

कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सपा के चनाव चिन्ह पर मैदान में उतरेंगे इसकी जानकारी सपा के अध्यक्ष अखिलेशयादव ने देर रात बुधवार को सोशल मीडिया पर दी सपा सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात  सपा अध्यक्ष अखिलेशयादव और राहुल गांधी के बीच फोन पर बात हुई सपा ने कांग्रेस को उपचुनाव  में गाजियाबाद से दो सेट दी थी लेकिन कांग्रेस 5 सीट पर लड़ने के लिए  कह रही थी हालांकि अखिलेश यादव मंगलवार को कांग्रेस को एक और सीट फूलपुर देने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन राहुल और अखिलेश की वार्ता के बाद कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया गया बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बनी थी इस पर सपा ने भी हरियाणा में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे तब अखिलेश और राहुल की वार्ता से ही संभव हो सका था। अब हरियाणा की तर्ज पर ही यूपी में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतार रही हैअखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर देर रात स्थिति स्पष्ट करते हुए लिखा- ‘बात सीट की नहीं जीत की है।’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रही है

सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गई है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नई ऊर्जा से भर गया है।

अखिलेश ने आगे लिखा है कि यह देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसलिए हमारी सबसे अपील है-एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेंगें और कल भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें

Sanatan Dharma Hindu News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

Cricket Live

Rashifal

error: Content is protected !!