प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @princenarula
विस्तार
आज, रविवार को पूरे देश में शादी-शुदा जोड़ा करवा चौथ का त्यौहार मना रहा है। पति-पत्नी के लिए ये त्यौहार काफी खास होता है, लेकिन टीवी कपल प्रिस नरूला और युविका चौधरी के लिए ये त्यौहार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस कपल ने अपने परिवार में एक प्यारे से नए सदस्य का स्वागत किया है। दोनों बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं। अभी कुछ महीने पहले ही कपल ने युविका की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसके बाद इन्होंने दिल को छू लेने वालीं मैटरनिटी और प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थीं।
Trending Videos
माता-पिता बने प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
41 साल की उम्र में आईवीएफ तकनीक से युविका ने अपनी बेटी को जन्म दिया है। इनके करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि युविका ने कल शाम को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। हालांकि, प्रिंस और युविका ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। प्रिंस के पिता जोगिंदर नरूला ने इस खुशखबरी की पुष्टि की है और उन्होंने साझा किया है कि पूरा परिवार काफी खुश और धन्य महसूस कर रहा है। गौरतलब है कि प्रिंस और युविका की प्रेमकहानी काफी ज्यादा चर्चित रही है। इसकी शुरुआत साल 2015 में बिग बॉस 9 के सेट पर हुई थी। दोनों ने साल 2016 में सगाई की और साल 2018 में धूमधाम के साथ विवाह के बंधंन में बंध गए थे।
युविका ने बताया क्यों लीआईवीएफ तकनीक की मदद
इसस पहले एक इंटरव्यू में युविका ने जीवन के इस नए पड़ाव को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों इस नई जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार हैं और जीवन के इस खूबसूरत दौर का अनुभव करने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। इस दौरान युविका ने मां बनने के लिए आईवीएफ तकनीक चुनने के अपने फैसले को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं चाहती थी कि प्रिंस का करियर अच्छी तरह से स्थापित हो और हमने बच्चों की प्लानिंग को आगे बढ़ाया। हालांकि, बाद में फिर मुझे एहसास हुआ कि समय के साथ, आपका शरीर और उम्र बहुत सी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं। इसके बाद मैंने प्रिंस से चर्चा की कि मैं आईवीएफ का विकल्प चुनना चाहती हूं, क्योंकि मैं प्रिंस के करियर को बाधित नहीं करना चाहती थी”
A post shared by PRINCE YUVIKA NARULA ❤️❤️❤️ (@princenarula)
Bigg Boss 18: दो बार तलाक ले चुके इस अभिनेता पर है चाहत पांडे को क्रश? श्रुतिका ने खोली पोल
जून में प्यारी तस्वीर साझा कर की थी घोषणा
इसके बाद जून में, प्रिंस ने माता-पिता बनने की घोषणा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में एक बड़ी और एक छोटी लाल जिप दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मुझे नहीं पता कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे जाहिर करूं, हम काफी खुश भी हैं और काफी नर्वस भी हैं। भगवान का शुक्रगुजार भी हैं और पेरेंट के लिए काफी उत्साहित भी हैं। अब हमारा बेबी आने वाला है, इसके बाद सब उसका हो जाएगा। युविका दूसरे नंबर पे चली जाओगी, मेरे माता-पिता के लिए मैं दूसरे नंबर पर आ जाउंगा, सबका प्यार अब वो होने वाला है, जो आने वाला है।