गोंडा। महाराजा देवीबख्श सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सीटी स्कैन मशीन जो 2023 से खराब पड़ी थी उसकी मरम्मत शुरू हो गई है। मशीन ठीक होने से रोज सिर की चोट या बीमारी से पीड़ित करीब 75 मरीजों को राहत मिलेगी अस्पताल के क्षेत्रीय निदान केंद्र में स्थापित पौने दो करोड़ रुपये की सीटी स्कैन मशीन इससे यहां आने वाले सिर की चोट व अन्य बीमारी से संबंधित मरीजों को बाहर निजी सेंटर से सीटी स्कैन कराना पड़ता था। इसके लिए 2700 से 3000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। मारपीट में घायल लोगों को मुकदमे में धारा बढ़वाने के लिए लखनऊ से सीटी स्कैन करवाना पड़ता था। निजी सेंटरों की जांच मेडिको लीगल में मान्य नहीं होती थी लंबे अंतराल के बाद पिछले दिन मशीन के मरम्मत के लिए 85 लाख रुपये का बजट जारी हुआ था। इसके बाद मंडलायुक्त ने जल्द ही मशीन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। प्राचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि टेंडर करवाकर मशीन के मरम्मत की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही मरीजों को सुविधा मिलने की उम्मीद है।
