बभनान खोड़ारे मार्ग पर घारीघाट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने जेवरात से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए खोड़ारे थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मनोज तिवारी बृहस्पतिवार को अपने बेटे की शादी में जेवरात खरीदने के लिए बस्ती जिले के त्रिलोकपुर हड़िया बाजार पत्नी वंदना तिवारी के साथ गए थे वहां से जेवरात खरीद कर वापस घर आ रहे थे गांव से कुछ ही दूरी पर बभनान खोड़ारे मार्ग पर घरीघाट स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से बाइक सवार हेलमेट लगाए हुए पीछे बैठी पत्नी के हाथ से बैग चीन का प्रयास किया इस दौरान बैग नहीं छुटा और मनोज तिवारी बाइक लेकर पत्नी के साथ सड़क पर गिर गया बदमाश अपनी बाइक रोककर बंदना के हाथ से बैग छीन कर भाग गया जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश जो रात से भरा बैग लेकर निकल गया छीना झपटी में वंदना को गंभीर चोट आई है मनोज ने बताया कि बैग में सराफ से से खरीदे गए तीन जोड़ी पायल बिछुआ के अलावा मायके से मांग टीका झुमकी गले का हार सोने की अंगूठियां व अन्य जीवराज थे सोचने पर पुलिस मामले की 96 में छुट्टी है गांव के अखिलेश पांडे ने बताया कि पीड़ित के बेटे की शादी 17 नवंबर को है थाना अध्यक्ष सती कुमार राणा का कहना है की चुनौती की सूचना मिली है चारों ओर से घेराबंटी कराई गई है सीसीटीवी कैमरे के खंगाले जा रहे हैं जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा