गोंडा जिला के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और हलधरमऊ ब्लाक के पूर्व प्रमुख मसूद आलम खान के 13 वर्षीय भतीजे मोहम्मद काब खान की एक हादसे में जान चली गई मोहम्मद कब अपने परिवार के साथ नेपाल घूमने गए थे जहां पर एक झील के पास घूमते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए और बह गए जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया मोहम्मद कब खान अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा इसकी जानकारी सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान को मिलते ही वह तत्काल नेपाल पहुंच गए इस दौरान नेपाल के पूर्व सांसद मेयर भौंराव इश्तियाक अहमद निखिल पांडे मेयर बुटवल वासीउद्दीन खान विधायक लुंबनी इरफान खान सलाहकार गृहमंत्री लुंबनी जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक पाल्पा तथा आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ नेपाल पुलिस और आर्मी के जवानों ने लगातार 48 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया इसके बाद रविवार को शव बरामत कर लिया गया नेपाल के अधिकारियों ने शव बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के भतीजे की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक सपा के राष्ट्रीय सचिव के भतीजे की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी छा गई