गोंडा जिले की चारों तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस और तहसील दिवस का आयोजन हुआ सदर तहसील में हुए इस आयोजन में भाजपा विधायक प्रतिन भूषण सिंह सदर एसडीएम अवनीश त्रिपाठी और तहसीलदार देवेंद्र यादव ने फरियादियों की समस्याएं सुनी अवैध कब्जों पर सत्य सदर विधायक प्रतिभूषण सिंह ने जनसुनवाई के दौरान सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर जमकर अधिकारियों को फटकार लगाई उन्होंने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विधायक ने लेखपालों को भी चेतावनी दी कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करें उन्होंने कहा रिश्वतखोरी के मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सभी अधिकारी ईमानदारी से कम करें डीएम ने दिए जांच के पुख्ता निर्देश तरबगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने फरियादियों की समस्याएं सुनी डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मामले में स्थलीय जांच के बिना रिपोर्ट ना लगाई जाए साथ ही शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर उसकी मौजूदगी में जांच की जाए डीएम ने कहा किसभी बरसात के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए उन्होंने सार्वजनिक राष्ट्रों और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने के लिए राजस्व टीम और पुलिस की संयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए राधेश्याम राय ने पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण थाने पर ही कर दिया जाए ताकि उन्हें तहसील दिवस या समाधान दिवस में बार-बार आने की जरूरत ना पड़े उन्होंने कहा थाने पर समस्या सुलझाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो फरियादियों की समस्या का शीघ्र समाधान होगा तो प्रशासन की सक्रियता बढ़ेगी भ्रष्टाचार और अवैध कब्जा पर अब कड़ी कार्रवाई होगी