39 सरकारी विभाग नगर पालिका परिषद 5.13 करोड़ राजस्व दबाए बैठे हैं 10 साल से बकाया सर्विस चार्ज के वसुली के लिए नगर पालिका परिषद ने अब सभी बकायादार को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है जिससे शहर में साफ सफाई पेयजल मार्ग प्रकाश जिससे जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर बनाने में आ रही बजट की समस्या की कमी को दूर किया जा सके इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और आवासीय परिसर व्यापारिक और निजी क्षेत्र के बड़े बकायादारों से भी 32 करोड़ की वसूली के लिए योजना बनाई जा रही है नगरपालिका की आय का प्रमुख जरिया कराधान ही है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा सरकारी प्रतिष्ठान और कामर्शियल भवन का होता है। नगर पालिका के ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि सरकारी विभागों की परिसंपत्तियों के सर्विस चार्ज के रूप में स्थानीय निकाय के 5.13 से अधिक की बकायादारी लंबित है। इसकी वसूली के संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया है। प्रतिष्ठानों के जलकर और गृहकर के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर यह गणना वित्तीय सत्र 2011-12 से की गई है
किसके ऊपर कितना राशि बकाया है
– प्राचार्य महाराजा देवीवाख्श सिंह स्टेट मेडिकल कॉलेज – 83.72 लाख
संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षु मंडल कार्यालय – 57 लाख
प्रभागीय वनाधिकारी – 49.52 लाख
एआरटीओ – 48.79 लाख
मुख्य अभियंता सरयू परियोजना-2 – 40.84 लाख
अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड – 36 लाख
राजकीय पशु चिकित्सालय – 21.77 लाख
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय – 11.57 लाख