एक व्यक्ति जिला गोंडा थाना नवाबगंज क्षेत्र का रहने वाला था वह अपने पत्नी को अयोध्या दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज इलाज कराने के लिए आया था और उसकी पत्नी का मौत मेडिकल कॉलेज में हो गया था इसका एक छोटा बेटा भी घायल अवस्था में था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे की जिला गोंडा थाना नवाबगंज डेड बॉडी ले जा सके अस्पताल के लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी दिए रितेश भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अयोध्या जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन रितेश को भी कहीं से मदद नहीं मिला फिर रितेश ने अपने टिवटर हैंडल से यूपी पुलिस अयोध्या पुलिस को टैग किया और पुलिस से मदद की गुहार लगाएं मामले को अयोध्या पुलिस ने सज्ञान लिया अयोध्या कोतवाली के कोतवाल मनोज शर्मा साहब अपने दल बल चीता मोबाइल को घटनास्थल पर भेज कर मदद का भरोसा दिलाया और बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस करा कर निशुल्क डेड बॉडी को जिला गोंडा भेजा गया जहां पर जब कोई साथ नहीं देता तब खाकी वर्दी पुलिस मदद के लिए तैयार होते हैं मैं भी एक गरीब परिवार से हूं और गरीबों का गरीबी समझता हूं ईश्वर हमारे साथ हैं किसी न किसी के माध्यम से हमारा हर कार्य आसानी से हो जाता है अयोध्या कोतवाली के कोतवाल साहब मनोज कुमार शर्मा साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद आप ऐसे ही अपना आशीर्वाद अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा के ऊपर बनाए रखें लोगों की मदद होता रहे ना कुछ लेकर आए हैं ना लेकर जाएंगे बस इंसानियत अभी भी जिंदा रहे सेवक अयोध्या का रितेश मिश्रा*
7355486450