Home » उत्‍तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 मुख्यमंत्री जी ने किया निरीक्षण

Gonda news: डीएम ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण 1300 क्विंटल की खरीद तीन दिन में केंद्र प्रभारियों को दे सख्त निर्देश

Facebook
X
WhatsApp
Telegram

डीएम ने किया धन कर केदो का निरीक्षण तीन दिन में 1300 कुंतल की खरीद गोंडा के 97 धान करें केदो पर 4 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू हो गई है 3 दिन में लगभग 1300 कुंटल धान की खरीद हो चुकी है जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा के साथ धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए एक दौरान जिलाधिकारी ने इटिया थोक प्रथम और द्वितीय राजकीय धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि धान की खरीद में तेजी लाई जाए और किसानों को बिचौलिया के चक्कर में ना पड़ने दिया जाए उन्होंने कहा कि किसान सीधे क्रय केंद्रों पर जाकर अपनी फसल बेचे हालांकि कई क्रय केंद्रों पर किसानों की कमी देखने को मिला लेकिन ग्रामीण इलाकों के क्रय केंद्रों पर किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि किसानों को अब जागरुक किया जा रहा है और जल्द ही धान की खरीदारी की गति बढ़ने की उम्मीद है इस बार सरकार ने धान की खरीद ₹2300 प्रति कुंतल निर्धारित की है किसानों को अपना धान बचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसान अपना धान बेच सकते हैं अब तक जिले के 5000 से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनका सत्यापन भी हो चुका है

जिले में कुल किसानों की संख्या:500277

गत वर्ष का सरकारी समर्थन मूल्य:2183 रुपया प्रति क्विंटल

गत वर्ष का खरीद लक्ष्य: 1 लाख 5हजार मेट्रिक टन

गत वर्ष की कुल खरीद: 98000 मेट्रिक टन इस वर्ष की बुवाई हेक्टेयर में:138683

इस वर्ष का निर्धारण समर्थन मूल्य:2300 रुपए प्रति क्विंटल

इस वर्ष का खरीद लक्ष्य: 1लाख 2 हजार मेट्रिक टन

अब तक रजिस्ट्रेशन:5 हजार किसानों का सत्यापन हुआ

केंद्रों पर किसने की सुविधा के लिए पानी और बैठने के लिए प्ले कुर्सी उपलब्ध कराई गई ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें

Sanatan Dharma Hindu News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

Cricket Live

Rashifal

error: Content is protected !!