जिला गोंडा में फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाने के लिए आज जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया जिसमें शिव शंकर कॉमन सर्विस सेंटर बालपुर बाजार सीताराम तिवारी कॉमन सर्विस सेंटर रेरुवा बालपुर और रहमान सर्विस सेंटर बटोरा बख्तावर सिंह शामिल रहे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी में निर्देश दिया की फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में और तेजी लाई जाए और ज्यादा से ज्यादा किसानों के रजिस्ट्री कराई जाए गोंडा के करीब चार लाख किसानों के फार्मर रजिस्ट्री कार्य में गति लाने को लेकर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया डीएम के आदेश पर अब रात भर भी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर पर कैंप लगाकर किसानों की रजिस्ट्री की जा रही है साथ ही उन्हें कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए गए कि वह किसानों से लगातार संपर्क कर उन्हें समय पर कॉमन सर्विस सेंटर पर लाकर रजिस्ट्रेशन कराए ताकि इस कार्य को समय से पूरा किया जा सके जिला अधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर कार्य में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों और सेंटर चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी करनैलगंज भरत भार्गव अपर उप जिलाधिकारी करनैलगंज नेहा मिश्रा तहसीलदार मनीष कुमार नायक तहसीलदार जयशंकर सिंह उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे डीएम ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि यदि वह समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा