गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने जिला मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया ठंड से बचाव के इंतजाम का जायजा लेने के लिए देर रात उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और हर संभव मदद करने को कहा निरीक्षण के दौरान डीएम ने बुजुर्गों और जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे जिला अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को हर जरूरी सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बख्शी नहीं जाएगी डीएम ने अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को भी रैन बसेरे में ठहरने की अनुमति देने की बात कही कंबल वितरण के दौरान बुजुर्गों ने डीएम नेहा शर्मा का आभार व्यक्त किया डीएम के साथ आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव एडीएम आलोक कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा भी मौजूद रहे जिला अधिकारी ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए कंबल बांटने का अभियान तेज कर दिया गया है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अभियान को शहर और ग्रामीण इलाकों तक संपूर्ण रूप से पहुंचाया जाए ताकि किसी को ठंड में किसी भी तरह की परेशानी ना हो