गोंडा जिला की पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात गैंगस्टर समेत चार अंतर जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है धानेपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के गहने और 52 हजार नगद बरामद किए गए हैं गिरफ्तार आरोपियों में करन पत्थरकट अजय लोनिया बबलू चौहान और रामकृपाल चौहान शामिल हैं आरोपियों ने धानेपुर थाना क्षेत्र में दो और छपिया थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात को अनजान दिया था छपिया थाना के उप निरीक्षक ने बहद ग्राम लखनीपुर पानी टंकी तिराहा के पास से इन्हें गिरफ्तार किया और धानेपुर पुलिस को सौंप दिया पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं चोरी किए गए गहने को नेपाल में बेचकर मुनाफा कमाते हैं गिरोह ने 29 दिसंबर को लखनीपुर 31 दिसंबर को दुबे पुरवा बनगोई और 6 जनवरी को तबेपुर कठवा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था गैंगस्टर अजय लोनिया और रामकृपाल चौहान के खिलाफ गोंडा और बहराइच में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं कारण पत्थरकट और गोंडा में तीन और बबलू चौहान पर गोंडा बहराइच में चार मुकदमे दर्ज है यह सभी आरोपी पहले से ही पुलिस के रडार पर थे