गोंडा जिला में बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील सहित जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे कार्यशाला में ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए कार्यशाला समाप्त होने के बाद आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए सुझाव के अनुपालन में निर्देश दिया कि मंडल के चारों जिले में ट्रांसजेंडर को चिन्हित कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाए सार्वजनिक स्थानों पर अलग-अलग शौचालय अस्पताल में वार्ड बनाए जाए समस्त अस्पतालों में अलग वार्ड एवं समस्त सार्वजनिक स्थानों पर अलग शौचालय बनवाने के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं से नियमानुसार उन्हें लाभान्वित कराया जाए ट्रांसजेंडर को मुख्य धारा में लाया जाए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाए कार्यशाला में इन अधिकारियों की रही मौजूदगी मंडल आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन संयुक्त विकास आयुक्त देवी पाटन मंडल उप निदेशक समाज कल्याण देवी पाटन मंडल क्षेत्राधिकार सदर जिला पंचायत राज अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जिला प्रोफेसर अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे कार्यशाला में दिए गए सुझाव के उपरांत आयुक्त द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई