गोंडा जिला के सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान जनसुनवाई में तहसील सदर गोंडा में कुल 61 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया देश को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आख्या तहसील में उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया जाए तथा टीम शिकायत का मौके पर जांच कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश अवैध कब्जा चकरोड नाली अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ कटवाने का कार्य करें शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाए उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें निस्तारण के प्रकरण का फोटो ग्राफ और वीडियो ग्राफी भी करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जनसुनवाई के दौरान नहर विभाग के शिकायत प्राप्त हुई इसके निस्तारण करने के लिए सिंचाई विभाग के नोडल एक्सईएएन दुर्गेश कुमार गर्ग बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं