आज जनपद गोंडा के कुंवर सिनेमा टॉकीज में समाज के सभी वर्ग के साथ युवा साथियों प्यारे बच्चों और मित्र कार्यकर्ताओं शिक्षकों के साथ गोधरा कांड की सच्चाई को किस फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वह परिवार के साथ दास साबरमती रिपोर्ट अवश्य देखें और गोधरा कांड में हुए नरसंहार की हकीकत को जाने और समझे फिल्म देखने के बाद भावुक हुए सांसद कारण भूषण सिंह नाम मीडिया से बात करते हुए कहा जी सच्चाई को पहले छुपाया गया था वह सब सामने आ रही है गोधरा कांड के बारे में जो सच्चाई छुपाई गई वह फिल्म में पूरी तरह से प्रदर्शित की गई है उन्होंने आगे का समाज और राजनीतिक आस्थिरता पैदा करने के लिए जो कृत्य किया गया उन्हें देश की जनता को जानने का पूरा हक है उन्होंने कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं फिल्म देख कल दिन जीवंत होगा 2002 में गोधरा कांड में जान गंवाने वाले 59 निर्दोष पुरुष महिला और बच्चों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि फिल्म के माध्यम से सच्चाई को बहुत सब निर्भय के साथ में बाकी से दिखाया गया है झूठ की उम्र तब तक होती है जब तक सच का सामना नहीं होता उत्तर प्रदेश सरकार ने दास साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गोंडा जिले में भी आज बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने आए जिले के सिनेमा हॉल में या फिल्म कैसरगंज के सांसद कारण भूषण सिंह के प्रयास से दिखाई गई फिल्म दिखाने की अनुमति गोंडा के जिला अधिकारी नेहा शर्मा से ली गई थी फिल्म ने यह दर्शाया कि किस तरह से सच को दबाने की कोशिश की गई लेकिन अंत में उसे जनता के सामने लाया गया फिल्म देखने के बाद सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए इस फिल्म को लेकर जनता में गजब का उत्साह था और सभी ने उसे दिखा और इस फिल्म की सराहना की.