*प्राचीन शेषा अवतार लक्ष्मण मंदिर में कुछ यात्री मंदिर में रुके थे अचानक उनके सिलेंडर में आग लग गया था मंदिर में मौजूद लोग अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी दिए रितेश मिश्रा ने 112 नंबर पर सूचना दिया पीआरबी 5375 के द्वारा कांस्टेबल देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं पवन सिंह चालक के द्वारा अपनी जान में जोखिम डालकर मंदिर से सिलेंडर को बाहर फेंक और कमबल को पानी भिगोकर सिलेंडर के ऊपर रखें तब आग बुझा साथ में अयोध्या फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई थी हादसा होने से बचा*
Author: जितेंद्र सिंह प्रधान संपादक
Post Views: 57