आज दिनांक 18/3/25 को लखनऊ से गोरखपुर की तरफ एक कंटेनर में कुछ बेजुबान जानवर गौवंश कटने के लिए जा रहे थे उनका पीछा हमारे गौ सेवक गाजियाबाद से पीछा किए हुए थे सरयू मंदिर के हिमांशु मिश्रा भैया के द्वारा अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को सूचना मिला था सुचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा साहब के साथ नगर निगम अयोध्या के सरकारी गौशाला बैसिग में पहुंचकर सभी बेजुबान जानवरों को उतारा गया एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए है अयोध्या गौ सेवक रितेश मिश्रा की भी टीम बैसिग गौशाला में पहुंचकर मदद किये आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे सेवा चलता रहे अयोध्या का सेवक रितेश मिश्रा

Author: जितेंद्र सिंह प्रधान संपादक
Post Views: 143