हमारी अयोध्या में मणी रामदास छावनी वार्ड में छोटी छावनी कठिया मंदिर के सामने एक बिजली के खंभे से काफी लोगों का मौत हो चुका था बहुत पहले नया घाट चौकी पर मौजूद एक सिपाही का मौत इसी खंभे से हुआ था दो लोगों का मौत काफी पहले हमारे सामने हुआ था उसे वक्त हमारे पास स्क्रीन टच मोबाइल नहीं थी ना इतना लोगों में संपर्क था अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा
जब मैं इस खंभे का फोटो ले रहा था तो स्थानीय लोगों ने देखकर मजाक और हंसी उड़ाने लगे थे आपके जैसे तमाम लोग आए और इस खंबे को नहीं हटा पाए उनसे मैं कहा कि मैं अयोध्या का सेवक हूं ईश्वर ने भेजा है इस खंबे को हटाने के लिए अयोध्या से लेकर लखनऊ तक इस खंबे की चर्चा हुआ बिजली विभाग अयोध्या जिला अधिकारी आवास अयोध्या ट्विटर हैंडल के माध्यम से अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी का सेवक बनकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा साहब से बात करके पूरी जानकारी देकर 3 दिन के अंदर इस खंबे को हटवा दिया अब कोई भी घटना दुर्घटना नहीं होगा अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी से व्यक्तिगत मिलकर रितेश मिश्रा धन्यवाद ज्ञापित किया कि आपका नाम लेने से हर एक कार्य हो जाता है इस खंबा हटवाने के लिए मुकेश तिवारी कर्नल साहब का हमें आदेश मिला था उसे आदेश का पालन किया गया अयोध्या की जनता जनार्दन का आशीर्वाद है जो हमारा कोई भी कार्य रुकता नहीं हमारा मकसद है कि हर कार्य होना चाहिए सिस्टम बहुत है लेकिन जल्दी अपनाया नहीं जाता जब मान सम्मान की बात आ जाए तो पावर पद लगा देना चाहिए
सनातन धर्म हिंदू न्यूज़ के संपादक- जितेंद्र सिंह।
रितेश मिश्रा जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप पर भगवान श्री राम की कृपा हमेशा
रितेश मिश्रा अयोध्या शमशान घाट
7355486450