Home » उत्‍तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 मुख्यमंत्री जी ने किया निरीक्षण

Ayodhya news- अयोध्या सेवक रितेश मिश्रा जी अयोध्या में हर प्रकार से सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं

Facebook
X
WhatsApp
Telegram

हमारी अयोध्या में मणी रामदास छावनी वार्ड में छोटी छावनी कठिया मंदिर के सामने एक बिजली के खंभे से काफी लोगों का मौत हो चुका था बहुत पहले नया घाट चौकी पर मौजूद एक सिपाही का मौत इसी खंभे से हुआ था दो लोगों का मौत काफी पहले हमारे सामने हुआ था उसे वक्त हमारे पास स्क्रीन टच मोबाइल नहीं थी ना इतना लोगों में संपर्क था अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा

जब मैं इस खंभे का फोटो ले रहा था तो स्थानीय लोगों ने देखकर मजाक और हंसी उड़ाने लगे थे आपके जैसे तमाम लोग आए और इस खंबे को नहीं हटा पाए उनसे मैं कहा कि मैं अयोध्या का सेवक हूं ईश्वर ने भेजा है इस खंबे को हटाने के लिए अयोध्या से लेकर लखनऊ तक इस खंबे की चर्चा हुआ बिजली विभाग अयोध्या जिला अधिकारी आवास अयोध्या ट्विटर हैंडल के माध्यम से अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी का सेवक बनकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा साहब से बात करके पूरी जानकारी देकर 3 दिन के अंदर इस खंबे को हटवा दिया अब कोई भी घटना दुर्घटना नहीं होगा अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी से व्यक्तिगत मिलकर रितेश मिश्रा धन्यवाद ज्ञापित किया कि आपका नाम लेने से हर एक कार्य हो जाता है इस खंबा हटवाने के लिए मुकेश तिवारी कर्नल साहब का हमें आदेश मिला था उसे आदेश का पालन किया गया अयोध्या की जनता जनार्दन का आशीर्वाद है जो हमारा कोई भी कार्य रुकता नहीं हमारा मकसद है कि हर कार्य होना चाहिए सिस्टम बहुत है लेकिन जल्दी अपनाया नहीं जाता जब मान सम्मान की बात आ जाए तो पावर पद लगा देना चाहिए

सनातन धर्म हिंदू न्यूज़ के संपादक- जितेंद्र सिंह।

रितेश मिश्रा जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप पर भगवान श्री राम की कृपा हमेशा

 

 

रितेश मिश्रा अयोध्या शमशान घाट
7355486450

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें

Sanatan Dharma Hindu News हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

Cricket Live

Rashifal

error: Content is protected !!