अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11 जनवरी को मनाई जाएगी इसके लिए विशेष वस्त्र तैयार किया जा रहा है रामलाल प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव पर 11 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान बालक राम पीतांबरी पहनकर दर्शन देंगे रामलाल की उत्सव मूर्ति व बालक राम के लिए दिल्ली में विशेष वस्त्र तैयार किया जा रहे हैं इन वस्त्रों की बुनाई व काढ़ाई सोने चांदी के तार से किया जा रहा है साथ ही जगह-जगह चांदी की छाप भी बनाई जा रही है यह वस्त्र 10 जनवरी तक आयोध्या पहुंच जाएगा रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर तीन दिवसीय समारोह 11, 12 ,13, जनवरी को आयोजित होगा 11 जनवरी को समारोह का शुभारंभ और रामलाल के अभिषेक से होगा सुबह 10:00 बजे से रामलाल के पूजन व अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधि विधान से रामलाल का अभिषेक किया गया था उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलाल का अभिषेक पंचामृत सरयू जल से किया जाएगा अभिषेक पूजन के बाद 12:20 पर राम लाल की महाआरती होगी 22 जनवरी को 12:20 पर ही रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ था वही रामलाल के लिए वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी विशेष वस्त्र तैयार कर रहे हैं ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रामलाल के वस्त्र की बुनाई कढ़ाई सोने चांदी के तारों से की जा रही है यह वस्त्र अन्य कई रतन से जड़ित होगा पीला रेशम दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के धर्मावरम से मंगाया गया है इस रेशम की खासियत यह है कि इसका रंग लंबे समय तक बना रहता है चमक भी बरकरार रहती है इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है इसलिए रामलाल के लिए पशमीना के अंग वस्त्र यानी धोती व दुपट्टा भी तैयार किया जा रहा है इस पर भी सोने चांदी से कढ़ाई की जा रही है प्रतिष्ठा द्वादशी की तिथि पर रामलाल स्वर्ण मुकुट स्वर्ण हार सहित अन्य आभूषण भी धारण करेंगे सभ्यता के साथ सुविधा भी अव्वल होंगे अयोध्या में राम मंदिर न सिर्फ भव्यता बल्कि सुविधाओं के मामले में भी अव्वल साबित हो रहा है रामलाल के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पूरे होने को हैं साल में राम मंदिर में कई सुविधाएं विकसित की गई हैं अब श्रद्धालुओं को रामलाल के सुगम दर्शन प्राप्त हो रहे हैं इसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है रोजाना एक लाख भक्त पहुंच रहे हैं रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं राम जन्मभूमि पथ पर तीर्थ यात्री सेवा केंद्र का संचालन हो रहा है जहां श्रद्धालुओं के बैठने के इंतजाम किए गए हैं यहां पर दान काउंटर पास काउंटर वह पूछताछ केंद्र भी विकसित किया गया है इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है सुविधा केंद्र में श्रद्धालुओं के सामान जमा करने के लिए 25000 लाकर बनाए गए हैं इसके अलावा दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से निशुल्क व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान की जाती है राम जन्म भूमि दर्शन पथ पर एटीएम भी लगे हैं साथ ही पेयजल की भी सुविधा है श्रद्धालुओं को धूप में गर्मी से बचने के लिए जर्मन हैंगर लगाया गया है दर्शन पथ पर पहुंचते ही बड़ी-बड़ी एलइडी स्क्रीन पर रामलाल के दर्शन मिलने लगते हैं राम लाल की आरती में शामिल हो पा रहे श्रद्धालुओं को राम लगा की आरती में भी शामिल होने का मौका मिल रहा है रामलाल की तीन आरती में शामिल होने के लिए पास की व्यवस्था की गई है इसके अलावा VIP दर्शन के लिए दो तरह के पास भी जारी किए जाते हैं तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र परिसर में अपोलो की ओर से आधुनिक सुविधा से युक्त इमरजेंसी अस्पताल भी खोल दिया गया है दर्शन के दौरान बीमार होने पर श्रद्धालुओं को तत्काल इलाज मिल सकेगा दर्शन पथ पर मोबाइल चार्जिंग सेंटर भी बनाया गया है जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट की भी सुविधा है