न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas KumarUpdated Sun, 20 Oct 2024 07:33 PM IST
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक रविवार को हवाएं पूर्व से दक्षिण-पूर्व व उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है।
दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : एएनआई
Trending Videos
विस्तार
राजधानी में स्थानीय कारक हवा को प्रदूषित कर रहे है। ऐसे में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी में बरकरार है। आने वाले दिनों में लोगों को सांस लेने में अब और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रविवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 277 दर्ज किया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। साथ ही, एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार और वजीरपुर सहित 13 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि अन्य इलाकों में हवा खराब श्रेणी में बनी रही।
Author: जितेंद्र सिंह प्रधान संपादक
Post Views: 10