मनकापुर में उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास बुधवार देर रात पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में कार सवार भाजपा किसान मोर्चा बलरामपुर के जिला महामंत्री अश्वनी कुमार मिश्रा व उनके साथी रमाकांत वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भाजपा नेता की दो बेटियां और एक बेटा घायल हो गया उसने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है बलरामपुर के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रांट गांव के रहने वाले भाजपा नेता अश्वनी कुमार मिश्रा अपने मित्र रमाकांत वर्मा की ऑल्टो कार से परिवार के साथ अपनी ससुराल काजी देवर गए थे बुधवार रात 8:00 बजे वह ससुराल से लौट रहे थे अश्विनी के साथ उनकी बेटी व बेटा भी थे अश्वनी कुमार के मित्र रमाकांत चला रहे थे मरौचा गांव के पास कटे पेड़ की लकड़ी का बड़ा बोटा सड़क किनारे पड़ा था कार उससे टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से भीड़ गई तेज आवाज सुनकर गांव के लोकतंत्र मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना मनकापुर पुलिस को दी कर में फंसे लोगों को बाहर निकल गया लेकिन अश्वनी मिश्र व रमाकांत वर्मा की मौत हो चुकी थी वहीं प्रतिज्ञा प्रज्ञा व प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हुई है मनकापुर कोतवाल संतोष मिश्रा ने बताया कि तीनों घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है