न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने पुणे में टर्निंग ट्रैक बनवाया फिर भी रोहित शर्मा और कंपनी को कीवी टीम ने 113 रन से हरा दिया न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में बाएं हाथ के हाफ स्पिनर मिचेल सैंटनर में कुल 13 विकेट झटके उन्होंने पहली पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए दूसरे टेस्ट में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा निराशाजनक यह वह नहीं है जिसकी हमने अपेक्षा की थी न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा उन्होंने हमसे बेहतर खेला हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे और हम आज यहां बैठे हैं ऐसा नहीं लगा कि हमने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि हम बोर्ड पर रन बना सके उन्होंने आगे कहा आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे साथ ही बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन बनाने होंगे उन्हें 250 के करीब रोकना एक बड़ी लड़ाई थी लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौती पूर्ण होने वाला था जब उन्होंने प्रयास था भारतीय कप्तान ने आगे कहा यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा हो हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं कि अगर हम पहली पारी में थोड़ा करीब होते तो चीज थोड़ी अलग होती हम बानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं यह सामूहिक विफलता है मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों का दोष दूंगा हम वानखेड़े में बेहतर इरादे बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब एक नंबर से मुंबई के वानखेड़े में तीसरा वह अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा
