लखनऊ के महिंगवा के खंतारी गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर विवाद हो गया इसे हटाने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष एकत्र होकर नारे बाजी करने लगी सूचना पर पहुंची पुलिस में समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकरियों ने पथराव कर दिया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए इसके बाद बीकेटी इटौंजा महिगवा मडियाव थाने के साथ पीएसी और महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के पथराव के बाद पुलिस लाठी चार्ज हुआ आंसू गैस के गोले दागे हालत को काबू में करने के लिए अन्य जोन पुलिस बल मौके पर पहुंचा महिगवा थाने के दरोगा रामेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल जयप्रकाश लाल मोहम्मद बीकेटी थाने के दरोगा शेषमणि मिश्रा घायल हुए हैं जबकि पथराव करने वालों में शामिल सावित्री पूजा कोमल रुबी मुन्नी होलिका भी चोटिल हुई है उप जिलाधिकारी बक्सी का तालाब सतीश चंद्र त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे
