गोंडा जिला के कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं को विस्तृत समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वह अपने केंद्रों पर ही निवास करें और संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता दें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा करने और शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की गई जिसमें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों के भरती और कवच पोर्टल का नियमित अपडेशन और सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने जैसे विषय शामिल थे विशेष रूप से प्रसव केंद्रों पर प्रसव की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से कुष्ठ रोग के प्रति जन जागरूकता बढ़ाई जाएगी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर को रहने के भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाए
