गोंडा जिला के पंडरी कृपाल ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमार को एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को ₹10 हजार का घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ केश दर्ज किया गया पंचायत सचिव विजय कुमार बलिया जनपद के बनकट मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार जिले के पंडरी कृपाल ब्लॉक में पिछले 2 साल से पंचायत सचिव कार्यरत थे बीते 30 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम प्रभारी धनंजय सिंह से मिलकर पंचायत सचिव विजय कुमार की बिशुनपुर ग्राम प्रधान मनीष वर्मा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई आरोप लगा है कि 100 मीटर इंटरलॉकिंग के 2 लाख सरकारी धन भुगतान के एवज में सचिव विजय कुमार रिश्वत मांग रहे हैं एंटी करप्शन टीम के मुताबिक बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान को भुगतान के एवज में घुस के लिए नगर कोतवाली के पंडरी कृपाल ब्लॉक के पास स्थित खैराकुंभनगर प्राथमिक विद्यालय के किराए के मकान में बुलाया वहां पहले से एंटी करप्शन टीम मौजूद थी 10 हजार घुस लेते पंचायत सचिव विजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया आरोपी सचिव विजय कुमार को नगर कोतवाली में लाकर घंटों तक पूछताछ की गई प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान मनीष वर्मा की तहरीर पर पंचायत सचिव विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है साथ ही छानबीन की जा रही है
