मनकापुर के गायत्री नगर में श्री राज किशोर उपाध्याय (पूर्व कृषि अधिकारी) के यहां हो रही भागवत कथा में कथा वाचक कृष्ण देव शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मृत्यु लोक भी सुधार जाता है अयोध्या से आए श्री कृष्ण देव शास्त्री जी, यदुनंदन शुक्ला जी को वह संगीतमय कथा सुनने के लिए मोहल्ले वह कई गावों वह दूर दराज से भी लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो रहीं हैं शास्त्री जी ने कथा में बताते हुए कहा कि राजा परीक्षित को श्रृगी ऋषि ने श्राप दे दिया तो राजा परीक्षित ने राजपाठ छोडकर गंगा नदी के तट पर तपस्या करने चले गए वह उन्हें भागवत कथा सुनने मात्र से ही श्रवण की प्राप्ति हुई


Author: ShivaUpadhyay
Post Views: 316