कटेहरी अंबेडकरनगर। लगभग डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही पत्नी के घर न आने से नाराज पति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मामला बृहस्पतिवार देर शाम अहिरौली के बुझावन तिवारी गांव का है। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार रात लगभग दस बजे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। वे सब जब वहां पहुंचे तो युवक की पहचान गांव के ही जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई। इस बीच रोते पीटते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी होते ही आरपीएफ के साथ ही अहिरौली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
विज्ञापन
युवक के पिता पंचम ने बताया कि जितेंद्र का विवाह लगभग पांच वर्ष पहले पड़ोसी जनपद अयोध्या के तारून थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी कुमकुम से हुआ था। तीन वर्ष की पुत्री भी है। लगभग डेढ़ वर्ष से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। बृहस्पतिवार को जितेंद्र उसे लेने के लिए ससुराल गया था। देर शाम आठ बजे वह अकेले ही लौट आया। वहां से आने के बाद वह काफी तनाव में था। वह देर से खाना खाने की बात कहकर घर से बाहर चला गया। इसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। माना जा रहा है कि उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
एसओ सुनील पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।