*तो दूसरी शादी करना चाहता था राजेंद्र*
राजेंद्र आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था दूसरी शादी करने की बात करता था उसे किसी तांत्रिक ने बताया था कि पत्नी तरक्की में बाधा है इस वजह से वह अक्सर पत्नी से झगड़ता रहता था पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र इससे पहले अपने पिता की हत्या कर चुका है हालांकि, कब की थी वह यह जानकारी नहीं दे पाए
राजेंद्र पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता था जबकि बाकी परिवार यानी भाई व पिता अलग घर में रहते हैं वारदात की सूचना पर राजेंद्र की मां मौके पर पहुंची काफी बुजुर्ग होने के चलते वह ठीक से न तो बोल पा रहीं और न चल-फिर पा रहीं थीं
*आधी रात गोली चली, लोगों को लगा पटाखे छूट रहे*
राजेंद्र ने सोमवार रात अंधाधुंध फायरिंग कर चारों की हत्या की आधी रात जब गोली की तड़तड़ाहट सुनाई दी तो किराएदारों और आसपास के लोगों को लगा कि दिवाली के पटाखे फूट रहे हैं इसलिए किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया
सुबह जब काफी देर तक परिवार से कोई नहीं उठा तो किराएदारों ने दरवाजा खटखटाया हल्के से धक्के में दरवाजा खुल गया किराएदारों ने देखा कि कमरे में 4 लोगों की लाश पड़ी है आसपास खून बिखरा था
