अयोध्या : अगर आप गोसाईगंज में बाइक लेकर आते रहे हो, तो कृपया सावधान हो जाए। अब चोरों के निशाने पर बाईके दिन में ही आ गई हैं। चोर इतने दहपट्ट हो गए हैं कि अब रात की बजाय दिन में बाइके चोरी करने लगे हैं। मंगलवार की शाम 5 बजे रमगंज में शिवा गिफ्ट सेंटर के सामने से चोरों ने पैशन प्रो बाइक पार कर दिया।
और चोरी में इजाफा हो भी क्यों न, जब एक रात तीन दूकानों का ताला टूटने, ट्रांसपोर्ट से लाखों का सामना चोरी होने और पूर्व में कई बाइक के चोरी होने के बाद भी चोरों का बाल भी बांका ना हो। तो यहां की जनता और उनकी बाइके राम भरोसे ही हैं। और सोने में सुहागा तब हो जाता है, जब इन वारदातों पर गंभीर होने की बजाय कोतवाल साहब थाने में कलमचोरों को बाटी चोखा की दावत देकर कलम तोड़ने का प्रयास करते हैं।
Author: Amitmishra
Post Views: 26