उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से सिपाही भर्ती की परीक्षा को सफलता पूर्वक अगस्त के अंतिम में आयोजित करवा लिया गया था इस परीक्षा में जितने भी भाग लेने वाले उम्मीदवारों है सिपाही भर्ती का परिणाम जारी होने का भी सभी इंतजार कर रहे है। यूपी सिपाही भर्ती के कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो सिपाही भर्ती का जो कट ऑफ है वह इसी महीने जारी होने वाला है और कभी भी कट ऑफ और रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया जाएगा और ऑफिशियल वेबसाइट में आपका रिजल्ट हुआ कट ऑफ जारी होगा जो कि PDF के रूप में जारी होगा
सिपाही भर्ती रिजल्ट को लेकर ताजा जानकारी आ चुकी है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं भर्ती बोर्ड के माध्यम से लगातार सिपाही भर्ती के रिजल्ट पर कार्य किया जा रहा है। 60244 पदों हेतु रिजल्ट कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है और अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो सकता है। जो भी लोग कट ऑफ अंक को पार करते हैं उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। हालांकि कांस्टेबल भर्ती हेतु कट ऑफ क्या जाएगा यह सबसे बड़ा सवाल अभ्यर्थी में बना हुआ है तो नीचे संभावित एक कट ऑफ बताइ गई है। जिसके आधार पर आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपका एग्जाम निकल सकता है यह फिर नहीं निकल सकता है यह अनुमान आप इस कटऑफ से लगा सकते हैं
यूपी सिपाही भर्ती के संभावित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो कटऑफ एक ऐसा अंक होता है जिसे भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षित करने की पूरी आवश्यकता होती है यूपी सिपाही भर्ती के कट ऑफ के बारे में बात के लिए जाए तो अभ्यर्थियों की संख्या उपलब्ध नौकरी की स्थिति परीक्षा कठिनाई के स्तर को ध्यान रखते हुए कट ऑफ तैयार होता है। अपेक्षित कट ऑफ यहां पर 188 से 193 जा सकता है। ओबीसी श्रेणी के लिए 193 से 178 और एससी के लिए 144 से 149 और एसटी के लिए 113 से 118 कट ऑफ रहने का अनुमान है।
जैसे कि इस भर्ती हेतु कुल 60244 पदों को भरा जाएगा और 48 लाख उम्मीदवारों ने इस फॉर्म को भरा है तो आपको बता देते हैं कुछ ऐसे देश हैं जिसके बराबर यह अभ्यर्थि की संख्या है सिंगापुर न्यूजीलैंड जैसे दुनिया भर के 110 ऐसे देश हैं जहां पर 48 लाख तक की जनसंख्या है तो और उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती के लिए कौन 48 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म को भरा है। 75 जिले में कुल 2385 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित हुई है। सिपाही भर्ती हेतु आरक्षित श्रेणी के लिए 24102 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 6024 पद हैं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पर है।