अयोध्या में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें फरियादियों की समस्या जिले से समाधान दिवस के लिए नामित अधिकारियों ने सुना और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने का निर्देश दिया मिल्कीपुर तहसील परिसर में अपर जिला अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ एसडीएम राजीव रतन सिंह तहसीलदार प्रदीप सिंह यूपी पुलिस अधीक्षक श्री यश पांडे क्षेत्र से ए फरियादियों की समस्या को सुन रहे थे इसी बीच हाइरिंग्टनगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत परसपुर 17 गांव निवासिनी निराश्रित महिला संगीता देवी पत्नी स्वO सुकई ने समस्या दिवस में पहुंचकर एसडीएम प्रशासन को शिकायत पत्र देते मुझे बताया कि बीते 5 जून 2018 को अपने पति के मृतक प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था 6 साल बीत गया ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाती चली आ रही हूं आज तक मृतक प्रमाण पत्र नहीं मिल सका एडीएम ने ऑडियो पंचायत को मटका लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा मिल्कीपुर विकासखंड के गुर्जर मऊ गांव निवासी दिव्यांग वासुदेव का कहना है कि 12 अप्रैल 2014 के बाद से पेंशन नहीं आई जिससे आर्थिक स्थिति खराब हो गई है खंडासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी धूम प्रसाद कहां की 25 वर्षों से गांव के कुछ लोगों ने मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया है और कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है तहसील क्षेत्र के मनुडीह गांव निवासी राम धीरज ने शिकायत पत्र देते हुए कहा कि मेरी भूमि गाटा संख्या 1237 का रकबा 0.051 है जिस पर गांव के शिवकुमार राजकुमार सत्येंद्र आदि लोग आम के पेड़ों को हड़प लेना चाहते हैं जिसकी शिकायत काफी समय से मैं कर रहा हूं लेकिन थाने से पुलिस मैं कोई सुनवाई नहीं हो रही है बरियारपुर पूरे बलुआ तिवारी गांव निवासी कुलदीप तिवारी का कहना है गांव के कुछ लोग रास्ते पर दीवार बना लिए हैं जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है तीन-तीन बार दीवाल गिरने का आदेश भी पारित हुआ लेकिन आज तक दीवाल नहीं गिराई गई 14 वर्ष से थाना तहसील का चक्कर लगा रहा हूं कहीं से कोई न्याय नहीं मिल रहा है